दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अपने निर्वाचन क्षेत्र वायनाड के दो दिवसीय दौर पर केरल गए है. वहां उन्होंने कहा, ‘पूरी दुनिया को भारतीय किसानों की परेशानी दिखाई दे रही है लेकिन केंद्र सरकार उनके दर्द को समझ नहीं पा रही है. सोमवार को वायनाड में एक ट्रैक्टर रैली का नेतृत्व करते हुए राहुल कहा, ” पॉप स्टार भी किसानों की स्थिति पर टिप्पणी कर रहे हैं लेकिन भारत सरकार की इसमें कोई रूचि नहीं है. सरकार इन कानूनों को तब तक वापस नहीं लेने जा रही है , जब तक उन्हें मजबूर न किया जाए. उन्होंने कहा कि ये तीनों कानून भारतीय कृषि प्रणाली को नष्ट कर देंगे और ये कानून पीएम के दो या तीन व्यवसायी मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए बनाया गया है.
केंद्र पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा, ‘ कृषि एकमात्र व्यवसाय है जो भारतमाता का है. इन तीन कानूनों को दो या तीन लोगों द्वारा नियंत्रित करने के लिए बनाया गया है. राहुल ने हम दो, हमारे दो के अपने नारे की चर्चा करते हुए कहा, सरकार में दो लोग सरकार के बाहर वाले दो लोगों से साझेदारी कर रहे हैं. यह चारों मिलकर देश के कृषि व्यवस्था को नियंत्रित करना चाहते है. इनका विचार यह है कि किसानों को अब अपना उत्पाद अब सीधे इन बड़े व्यवसायों को बेचना चाहिए. वे पूरी कृषि श्रृंखला को नष्ट करना चाहते है जो हम सभी लोगों को भोजन देती है.
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि नए कृषि कानून बड़े व्यवसायों को किसानों से साधे संपर्क करने की अनुमति देंगे और मंडियों को नष्ट कर दिया जाएगा. राहुल ने तीनों कृषि कानूनों को “आवश्यक वस्तु अधिनियम पर सीधा हमला” बताते हुए दावा किया कि किसान अब अपनी उपज की कीमत पर बातचीत करने की स्थिति में नहीं होंगे.