दिल्ली: कांग्रेस ने रविवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार आंदोलन के स्थानों के आस-पास इंटरनेट सेवा पर रोक लगाकर किसानों की आवाज दबाने में लगी हुई हैं. लोकसभा में कांग्रेस खेमे के नेता अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया कि, ‘भाजपा सरकार लोकतंत्र की अनदेखी कर किसान आंदोलन को नाकाम करने में लगी हुई है. सरकार ऐसे स्थानों के आसपास इंटरनेट कनेक्शन पर रोक लगा रही है, जहां आंदोलन चल रहे हैं’.
यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन पर चर्चा के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
साथ ही, उन्होंने ट्वीट किया कि, ‘मैं हमारे अन्नदाताओं पर इस सरकार द्वारा इस तरह के अत्याचार का विरोध करता हूं. शर्म करो भाजपा. शेम, शेम’. अधीर रंजन चौधरी ने दावा करते हुए कहा कि, ‘किसानों की आंखों से निकले आंसुओं की ताकत ने भाजपा को हिला दिया है, जो हर मौके का इस्तेमाल घड़ियाली आंसू बहाने के लिए करती है’.
यह भी पढ़ें: बजट वाले दिन, क्यों है दिल्ली में जाम ?
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि, ‘सरकार ने किसान आंदोलन को कुचलने के लिए इंटरनेट सेवा पर रोक लगाई है, उन्होंने इंटरनेट सेवा बहाल करने की मांग करते हुए कहा कि आम लोगों के साथ-साथ छात्रों को भी काफी परेशानी हो रही है, जिनकी परीक्षाएं होने वाली है.