दिल्ली (Delhi). राजधानी की पुलिस के एक जवान ने शनिवार सुबह ड्यूटी के दौरान PCR वैन में खुद को गोली मार ली. जिसके बाद वहां मौजूद दूसरे पुलिसकर्मी उसे अस्पताल लेकर गए. जहां उसकी मौत हो गई. जवान का नाम तेजपाल बताया जा रहा है. जो कि असिस्टेंट सब इंसपेक्टर के पद पर तैनात था.
जानकारी के मुताबिक तेजपाल ने खुद को सीने पर गोली मारी है और शुरूआती जांच में पारिवारिक कलह आत्महत्या की वजह लग रही है. अधिकारियों ने बताया कि हादसे के समय तेजपाल दिल्ली के जखीरा फ्लाईओवर के पास ही ड्यूटी पर तैनात थे. जहां उन्होंने पीसीआर वैन के अंदर खुद को सर्विस रिवाल्वर से गोली मार ली. तेजपाल की उम्र करीब 55 साल थी और वे अपने परिवार के साथ गाज़ियाबाद में रहते थे.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, बचाव कार्य में लगा एक दमकल कर्मी भी आग में झुलसा
वहीं इस पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है. इस घटना की सूचना पुलिस को सुबह सात बजे मिली. घटना के दौरान ASI पीसीआर वैन में अकेले बैठे थे. जबकि बाकी सभी पुलिसकर्मी बाहर थे. अचानक वैन के अंदर से गोली चलने की आवाज आई. जिसके बाद वैन में जाकर देखा तो तेजपाल खून से लतपथ घायल अबस्था में पड़े हुए थे. आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां उनकी मौत हो गई. फिलहाल घयना स्थल से किसी भी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है लेकिन मामले की जांच जारी है.