विदेश से भारत लौटे 4 हजार बिहार के एड्रेस वाले पासपोर्टधारकों की तलाश शुरू हो गयी है। 17 नवंबर से 29 नवंबर के बीच अलग-अलग तिथियों में ये सभी विदेशी यात्री भारत लौटे हैं। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर सभी जिलों में विशेष कोरोना जांच टीम भेज कर इन यात्रियों की पहचान सुनिश्चित की जा रही है और मौके पर ही उनकी आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल लिया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सभी जिलों के सिविल सर्जनों को विदेश से आए यात्रियों के नाम, पता व फोन नंबर उपलब्ध कराया गया है और उनसे निर्धारित फॉर्मेट में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। बुधवार को राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से विदेश से आए यात्रियों के लिए निर्धारित फॉर्मेट तैयार कर जिलों को भेज दिया गया।