रोना वायरस संक्रमण के नए वैरिएंंट ओमिक्रोन ने अब अमेरिका और यूएई में भी दस्तक दे दी है. दोनों देशों में एक-एक ओमिक्रोन का केस मिला है. इसके साथ ही, ऐसे देशों की संख्या बढ़ गई है जहां कोरोना के नए वैरिएंंट ओमिक्रोन के केस मिले हैं. अब ऐसे कम से कम 25 देश हो गए हैं. इससे पहले WHO की ओर से बताया गया था कि कम से कम 23 देशों में ओमिक्रोन फैल चुका है. WHO के इस बयाव के बाद अमेरिका और UAE में ओमिक्रोन के मामले मिले.
अमेरिका के कैलिफोर्निया का एक शख्स वायरस के इस नए स्वरूप से संक्रमित पाया गया है. अमेरिका के शीर्ष संक्रमण रोग विशेषज्ञ डॉ एंथनी फाउची ने व्हाइट हाउस में कहा कि यह अमेरिका में कोविड-19 के ओमिक्रोन स्वरूप से संक्रमित होने का पहला मामला है. उन्होंने कहा कि संक्रमित व्यक्ति 22 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से लौटा था और 29 नवंबर को वह जांच में संक्रमित पाया गया था. फाउची ने कहा कि व्यक्ति का टीकाकरण हुआ है लेकिन उसने टीके की बूस्टर खुराक नहीं ली है. शख्स में मामूली लक्षण हैं.