उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जीका का संक्रमण अपने पैर पसार रहा है और बुधवार को दो लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. जानकारी के मुताबिक आलमबाग और एलडीए कॉलोनी के दो मरीज डेंगू के संदेह पर दो दिन पहले इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल पहुंचे थे. उनकी डेंगू-मलेरिया रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद जीका के लिए सैंपल केजीएमयू भेजा गया था, जहां से रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. जिसके बाद लखनऊ में जीका वायरस के कुल मरीजों की संख्या पांच पहुंच गई है. वहीं राज्य में अब तक जीका वायरस संक्रमितों की संख्या 140 पहुंच गई है.
दरअसल, आलमबाग के आजादनगर निवासी एक पुरुष को पिछले सप्ताह बुखार आ रहा ता और डेंगू का शक होने पर परिवार के सदस्य उन्हें लेकर लोकबंधु अस्पताल पहुंचे. यहां डेंगू की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई. इसके बाद डॉक्टरों ने जीका संक्रमण के लिए उसका सैंपल जांच के लिए केजीएमयू भेजा और बुधवार को मरीज की रिपोर्ट में जीका वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके अलावा एलडीए कॉलोनी निवासी वरिष्ठ नागरिक को भी बुखार मिलने के बाद लोकबंधु में दिखाया गया था और यहां उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है.