दिल्ली : महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के नेता और विधायक अबू आजमी ने महिलाओं पर विवादित बयान दिया है. राज्य के वन मंत्री संजय राठौर और पूजा चौहान आत्महत्या मामले को लेकर अबू आजमी ने महिलाओं पर विवादित बयान दिया है. आजमी के अनुसार देश में सामाजिक बुराईयां महिलाओं के पर्दा न करने और लिव-इन रिलेशनशिप में रहने से बढ़ रही है.
अबू आजमी ने कहा, ‘ लिव-इन रिलेशनशिप कानूनी तौर पर गलत है और यह समाज के लिए बहुत घातक है.’ उन्होंने कहा, ‘ लड़कियां और महिलाएं रिलेशनशिप के नाम पर लिव-इन में रहती है और फिर पुरूषों पर बलात्कार जैसे आरोप लगाकर मामला दर्ज करवाती है.
ये भी पढ़े- पीएम ने सुहेलदेव स्मारक का किया शिलान्यास, कहा- इतिहास में हमारे सैनिकों को उचित सम्मान नहीं मिला
अबू आजमी ने आगे कहा, ‘महिलाओं के इन झूठे आरोपों की वजह से एक व्यक्ति की जिंदगी बर्बाद हो जाती है, इसलिए यह कानून ही गलत है. देश में पश्चिमी सभ्यता की हवा चल रही है, जिसमें सब बह रहे हैं. ऐसी चीजों पर तुरंत रोक लगाने की जरूरत है.’
अबू आजमी इससे पहले विवादों में रह चुके है, जब पिछले साल कोरोना वायरस महामारी में लॉकडाउन के दौरान वह मुंबई के नागपाड़ा इलाके में दर्जनों प्रवासी श्रमिकों को लेकर सड़क पर उतर आए थे. इस दौरान उनपर कोरोना के तहत सामाजिक दूरी और वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शालिनी शर्मा से अभद्रता करने के आरोप लगे थे. अबू आजमी अभिनेत्री आयशा टाकिया के ससुर भी है.उन्होंने पहले भी अपने एक बयान में महिलाओं पर टिप्पणी की थी और कहा था कि महिलाओं को किसी गैर पुरूष के साथ बाहर नहीं जाना चाहिए. इनके इस बयान पर उनकी बहु और अभिनेत्री आयशा टाकिया ने भी दुख जताया था और कहा था कि पता नहीं उन्होंने ऐसा क्यों कहा.