दिल्ली: पूर्वी दिल्ली में रविवार को विकास मार्ग पर पाइप लाइन बदलने का काम चलने के कारण लगतार तीसरे दिन कई इलाकों में पानी नहीं आया. जिस कारण लखो लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आज लगातार तीसरा दिन हो गया है. जब पानी नहीं आया है. बता दें कि दिल्ली जल बोर्ड ने ये दावा किया था, कि रविवार सुबह पानी की आपूर्ति सुचारु हो जाएगी, और ये भी कहा गया था कि पाइप लाइन का काम ठीक कर लिया गया है. दूसरी ओर पूर्वी दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में रविवार को भी पानी नहीं आने से दिक्कत बढ़ गई है.
पानी नहीं आने के कारण लोग दिल्ली जल बोर्ड के दफ्तरों में फोन कर टैंकरों का पानी मंगवा रहे हैं. लेकिन मुसीबतें और बढ़ती जा रही हैं. क्यूंकि , लोगों की मांग के मुताबिक दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारी टैंकरों के जरिये पानी की आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं. रविवार सुबह से लोग दिल्ली जल बोर्ड के दफ्तरों में फोन पर पानी के टैंकरों के लिए मांग करते रहे, वहीं महकमा भी पानी के टैंकरों को भिजवाने की व्यवस्था में जुटा हुआ है.