दिल्ली (Delhi). गुजरात में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए एक बार फिर लॉकडाउन वापस लौट आया है. यहं अहमदाबाद और सूरत समेत चार शहरों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. इन शहरों में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: कस्तूरबा अस्पताल के डॉक्टर्स की हड़ताल जारी, वेतन न मिलने से परेशान
जानकारी के मुताबिक गुजरात सरकार ने मंगलवार को गाइडलाइन जारी करते हुए अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट में 17 मार्च से 31 मार्च तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. बता दें कि प्रदेश में सोमवार को 24 घंटे में 890 मामले दर्ज किए गए थे. जिसके बाद बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए सरकार ने ये सख्त कदम उठाए हैं. इसके अलावा यहां भारत-इंग्लैंड के बीच चल रही टी-20 सीरीज भी बगैर दर्शक ही आयोजित होगी. आज इस सीरीज का तीसरा टी-20 मुकाबला खेला जाना है जो कि दर्शकों के बिना खेला जाएगा.