दिल्ली (Delhi). मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास मिली विस्फोटक सामग्री से भरी कार मामले में NIA ने अब एक और कार जब्त की है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने लक्जरी कार लैंडक्रूजर को जब्त किया है. एजेंसी का मानना है कि केस में इस कार का भी प्रयोग किया गया है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली की हवा को प्रदूषित कर रहा है वाहन और कूड़े का धुंआ
गौरतलब है कि इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इस बारे में और ज्यादा जानकारी देने से मना कर दिया है. एनआईए ने कहा है कि केस को सुलझाने के लिए जो जरूरी है वह किया जा रहा है. मालूम हो कि इस मामले में मंगलवार को NIA ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक मर्सिडीज़ कार जब्त की थी, जिसमें केस से जुड़े अहम सुराग मिले हैं. साथ ही इस केस में NIA ने पिछले सप्ताह पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को गिरफ्तार किया था. मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे को इस मामले में कथित भूमिका के चलते गिरफ्तार किया गया था.