दिल्ली: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highways Authority of India) के ठेकेदार ने चार लेन वाले नेशनल हाईवे पर 24 घंटे में सबसे लंबी सड़क बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है. पटेल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Patel Infrastructure Limited ) को इस निर्माण के लिए इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स और गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में शामिल किया गया है.
बुधवार को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से जारी किये गए बयान के मुताबिक इस ठेकेदार ने चार लेन के राजमार्ग पर 24 घंटे में 2,580 मीटर लम्बी पेवमेंट क्वालिटी कंक्रीट सड़क का निर्माण किया है. इस सड़क को बनाने की शुरुआत 1 फेरवेरी 2021 को सुबह 8 बजे की गयी थी. और अगले दिन सुबह 8 बजे इस सड़क को पूरा बना दिया गया. बता दे कि एक्सप्रेस-वे 18.75 मीटर चौड़ाई के साथ करीब 48,711 वर्ग मीटर क्षेत्र में कंक्रीट की सड़क बिछाने के लिए 24 घंटे का समय लगा. इस दौरान 24 घंटे में सर्वाधिक 14,613 क्यूबिक मीटर कंक्रीट बिछाने का भी रिकॉर्ड बना.
यहां भी पढ़ें: एनएसए अजीत डोभाल और दिल्ली पुलिस कमिशनर गुरूवार को केंद्रीय गृह मंत्री से मिलने पहुंचे
ग्रीनफील्ड दिल्ली-वड़ोदरा-मुंबई आठ लेन एक्सप्रेसवे परियोजना का हिस्सा है ये रिकॉर्ड. इस सड़क को दुनिया की पूर्णतः ऑटोमैटिक अल्ट्रा मोर्डर्न कंक्रीट बिछाने की मशीन से बनाया गया है. मंत्रालय द्वारा चालू किये गए वित्त वर्ष में अप्रैल 2020 से 15 जनवरी, 2021 तक 8,169 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया गया है. बतादें कि जिसकी पृष्भूमि लगभग 28.16 KM प्रतिदिन है.