नई दिल्ली। बड़ी संख्या में जानलेवा कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 35 हजार 662 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 281 लोगों की मौत हो गई. जानिए देश में आज कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.
बता दें स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 33 हजार 798 लोग ठीक हुए हैं. जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब तीन करोड़ 26 लाख 32 हजार 222 हो गई है. वहीं, अब एक्टिव केस घटकर 3 लाख 40 हजार 639 हो गए हैं.
बता दें कि देश के सभी राज्यों की तुलना में दक्षिण राज्य केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 23 हजार 260 नए मामले सामने आए है. वहीं 131 लोगों की मौत हो गई. केरल में कल 20 हजार 388 लोग ठीक भी हुए हैं.