स्पाइसजेट एयरलाइंस (SpiceJet Airlines) 66 नई घरेलू उड़ाने शुरु करने जा रही है. नई फ्लाइट्स 28 मार्च 2021 से शुरु होंगी. स्पाइसजेट कंपनी का दावा है कि पुणे-दरभंगा, पुणे-ग्वालियर, पुणे-जबलपुर, पुणे से वाराणसी, कोलकाता से दरभंगा व नासिक-कोलकाता के बीच डायरेक्ट फ्लाइट्स शुरु करने वाली देश की पहली कंपनी है.
स्पाइसजेट के अनुसार छोटे शहरों से बढ़ती यात्रा की मांग के मद्देनजर एयरलाइंस ने दरभंगा, दुर्गापुर, झारसुगुड़ा, ग्वालियर व नासिक को कुछ प्रमुख मेट्रो सिटी से जोड़ने के लिए फ्लाइट्स शुरु करने का निर्णय लिया है. अब दुर्गापुर पुणे से जुड़ जाएगा. वहीं अब स्पाइसजेट फ्लाइट्स की ओर से झारगुड़ा चैन्नई व दिल्ली से कनेक्ट होगा.
इतना ही नहीं दरभंगा से हैदराबाद, पुणे व कोलकाता के लिए सीधी फ्लाइट्स शुरु करने का ऐलान किया है. जानकारी के मुताबिक 28 मार्च से स्पाइसजेट के विमान इन शहरों के लिए उड़ान भरेंगे. वहीं जैसलमेर से दिल्ली व अहमदाबाद के लिए भी फ्लाइट्स शुरु होंगी. बता दें, होली के मौके पर स्पाइसजेट एयरलाइंस की नई फ्लाइट्स शुरु होने से यात्रियों को सफर की सुविधा मिलेगी.