दिल्ली: (Delhi) नई दिल्ली रेलवे स्टेशन ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है. भारतीय रेलवे के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को पर्यावरण के अनुकूल होने के लिए इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल की तरफ से प्लेटिनम रेटिंग दी गई है. ये रेटिंग नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को यात्रियों के लिए सुविधाएं व पर्यावरण को लेकर किए गए कार्यों के लिए दी गई है.
ये भी पढ़ें: एनआईए ने लश्कर-ए-तैयबा के बड़े आतंकी को सुनाई 10 साल की सज़ा
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की कुछ प्रमुख विशेषताओं में पर्यावरण, पानी व उर्जा संरक्षण के अलावा यात्रियों के ले अनुकूल सुविधाएं शामिल हैं. 2018 में इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल की ओर से सिल्वर रेटिंग दी गई थी, जिसके बाद यहां के अधिकारियों ने इस दिशा में खूब काम किया और प्लेटिनम रेटिंग अपने नाम की. बता दें, इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल हर साल भारतीय रेलवे स्टेशनों का सर्वे करता है और निर्धारित मानदंडों के आधार पर रेलवे स्टोशनों को अंक देता है. ये रेटिंग भारतीय रेलवे स्टेशनों को पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना कार्य करने के लिए उत्साहित करती है.