दिल्ली: तीन तलाक पर कानून बनने के बाद भी लोगों में कानून का कोई डर नहीं दिखाई दे रहा है, इसी से जुड़ा दिल्ली में एक नया मामला सामने आया है. इसकी वजह हैरान करने वाली है, पीड़ित महिला के मुताबिक उसके पति ने उसको तलाक इसलिए दिया क्योंकि वह बेटा चाहता था, और उसकी सिर्फ दो बेटियां ही हैं. महिला के पति ने उसे जून 2020 में तलाक दिया था. इसके साथ ही उसने महिला को गुजारा भत्ता देने से भी इनकार कर दिया था. महिला की दो बेटियां हैं छोटी बेटी 18 और बड़ी बेटी 20 साल की है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक इस मामले को लेकर पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने की कोशिश की लेकिन पुलिस की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया गया. हुमा हाशिम नाम की पीड़िता ने अपने पति के खिलाफ अब अदालत का रुख किया है. पीड़ित महिला ने बताया कि मुझे उम्मीद है कि वहां से जरूर कोई रास्ता निकलेगा और उसके साथ इन्साफ होगा.
हुमा ने बताया कि उसके पति को हमेशा से बेटा चाहिए था और इसके लिए उसने हुमा का कई बार अबॉर्शन भी करवाया हुमा ने बताया कि वह 1 दिन मेरी बेटी को मार रहा था. जब मैंने बेटी को बचाने की कोशिश की तो उसने मुझे मुक्का मारा और मेरे ऊपर थूका उसके बाद उसने मुझे तीन तलाक दे दिया हमने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत देनी चाहि लेकिन पुलिस ने उस पर कोई ध्यान नहीं दिया हमने उसे भत्ता भी मांगा लेकिन उसने कुछ नहीं दिया. पीड़ित महिला ने पति पर यह आरोप भी लगाया कि वह अक्सर उससे और उसकी बेटी के साथ मारपीट करता था.