दिल्ली: NEET PG 2021 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है, पोस्ट ग्रेजुएट के लिए होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (National Eligibility cum Entrance Test) के लिए आज दोपहर 3 बजे से रजिस्ट्रेशन (NEET PG 2021 Registration) की प्रक्रिया शुरू हो रही है.रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की आखिरी तारिख 15 मार्च है. MD/MS/ पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लेने वाले उम्मीदवार NBE की ऑफिसियल साइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. (nbe.edu.in)
यहां भी पढ़ें: राजनाथ सिंह बातचीत के लिए आगे आएं: राकेश टिकैत
नीट पीजी 2021 परीक्षा 18 अप्रैल को आयोजित कराइ जाएगी। ये परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी. NEET PG 2021 परीक्षा के लिए वो ही रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं जिनके पास एमबीबीएस की डिग्री या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त प्रोविजनल एमबीबीएस पास सर्टिफिकेट है. स्टूडेंट्स का 30 जून 2021 को या पहले इंटर्नशिप पूरी किए होना अनिवार्य है.