सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में आग अभी पूरी तरह से शांत नहीं हो पाई है. इस केस को लेकर जांच लगातार जारी है. आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ड्रग्स कनेक्शन केस में कोर्ट चार्जशीट फाइल करेगी. एनसीबी चीफ समीर वानखेड़े कोर्ट में खुद चार्जशीट दाखिल करने जाएंगे.
एनसीबी मुंबई यूनिट बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन केस में आज पहली चार्जशीट कोर्ट में दाखिल करने जा रही है. विदित हो सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच के दौरान ED को ड्रग्स से जुड़ी चैट मिली थी, जिसके ईडी ने वो चैट एनसीबी को सौंप दी थी. इसके केस में एनसीबी ने एंट्री ली और जांच आगे बढ़ी.
ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट में दायर एक अनोखी मांग वाली याचिका, स्कूली बच्चों के लिए जताई ये इच्छा
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की चार्जशीट में रिया समेत 33 लोगों के नाम बतौर आरोपी शामिल किया गया है. वहीं रिया के करीबियों व कई ड्रग्स पैडलर सप्लायर का नाम भी चार्जशीट में आरोपी के तौर पर शामिल है. इन सभी को एनसीबी ने अरेस्ट कर लिया था. ड्रग्स की बरामदगी व बरामद किए गए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की रिपोर्ट फॉरेंसिक रिपोर्ट गवाहों के बयान पर आधार ये चार्जशीट तैयार की गई है.