महाराष्ट्र में मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह का ट्रांसफर कर दिया गया है. उनकी जगह हेमंत नागराले को मुंबई (Mumbai) का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. 53 साल के हेमंत नागराले 1987 बैच के आईपीएस अफसर हैं. अभी तक वह महानिदेशक के रुप में सेवा दे रहे थे.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के किसी भी थाने में नहीं हैं महिला SHO, DCW ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब
राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख के मुताबिक परबीर सिंह को नई तैनाती देकर डीजी होमगार्ड बनाया गया है. मंगलवार को परमबीर सिंह ने सीएम उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात की थी. गौरतब है कि हेमंत नागराले मई 2016 से जुलाई 2018 तक नवी मुंबई पुलिस कमिश्नर के तौर पर सेवाएं दे चुके हैं. वह मुंबई पुलिस बल में संयुक्त पुलिस कमिश्नर के रुप में काम कर चुके हैं.