मध्यप्रदेश में MPPSC उम्मीदवारों को बड़ा झटका लगा है। 24 अक्टूबर 2021 को आयोजित होने वाले सहायक प्रबंधक परीक्षा 2021 को MPPSC ने द्वारा स्थगित कर दिया गया है। परीक्षा स्थगित करने के पीछे के कारण अनिवार्य बताए गए हैं।
बता दे कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत आने वाले सहायक प्रबंधक परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया गया है। आयोग ने 7 जुलाई 2021 को अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन जारी किया था। इसके लिए 24 अक्टूबर 2021 परीक्षा होनी थी।
परीक्षा स्थगित करने के आदेश जारी कर दिया है लेकिन MPPSC ने परीक्षा स्थगित करने के कारण का खुलासा नहीं किया है। 24 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा को 10 दिन पहले स्थगित कर दिया गया है। इसे पीछे के कारणों न बताए जाने से छात्रों को परेशानी हो सकती है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग का कहना है कि जल्द सहायक प्रबंधक परीक्षा 2021 के लिए नई तारीख की घोषणा की जाएगी।
बता दे कि इससे पहले MPPSC द्वारा चिकित्सा अधिकारी पद के इंटरव्यू को स्थगित कर दिया गया था। MPPSC द्वारा चिकित्सा अधिकारी पद के लिए इंटरव्यू 11 नवंबर को होनी थी। हालांकि अभी तक इसकी नई तारीख की घोषणा नहीं की गई है।