दिल्ली : माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर का देशी विकल्प Koo App की लोकप्रियता तेजी से बढ़ती जा रही है. केंद्रीय मंत्रियों और सरकारी विभागों ने स्वदेशी माइक्रो ब्लॉगिंग ऐप ‘कू’ का समर्थन किया है और अब रेल मंत्रालय ने भी Koo App पर अपना अकाउंट बना लिया है.
रेल मंत्रालय ने ट्विटर के माध्यम से जानकारी दी गई कि भारतीय रेलवे से जुड़ी सभी तरह की जरूरी सूचनाएं ‘कू’ ऐप पर उपलब्ध कराई जा रही है. रेलवे से जुड़ी सूचनाएं त्तकाल प्राप्त करने के लिए रेल मंत्रालय के अधिकारिक कू (koo) अकाउंट को फॉलो किया जा सकता है.रेल मंत्री पीयूष गोयल का भी ‘कू’ ऐप पर अकाउंट है. मंगलवार को उन्होंन् ट्वीट करके बताया कि वे भी अब ‘कू’ पर है. साथ ही लोगों से अपील भी की कि वे भी कू ऐप पर जुड़े.
Koo App का इस्तेमाल कई मंत्री कर रहे है. जिनमें स्मृति ईरानी, प्रकाश जावेड़कर, पीयूष गोयल और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, संबित पात्रा शामिल है.फिल्मी हस्तियों की बात करें तो आशुतोष राणा और अनुपम खेर जैसी हस्तियां कू ऐप पर है.