दिल्ली: (Delhi) सैफ अली खान स्टारर वेब सीरीज़ ‘तांडव’ रिलीज़ होने के साथ ही विवादों में घिर गई है. इस वेब सीरीज़ पर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है. लोग सोशल मीडिया पर इस वेब सीरीज का जमकर विरोध कर रहे है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने वेब सीरीज को लेकर अमेजन से सफाई मांगी है. मंत्रालय ने ‘तांडव’ के कंटेंट को लेकर अमेजन को सोमवार को जवाब देने को कहा है.
शुक्रवार को सैफ अली खान, डिम्पल कपाड़िया और अली जीशान आयूब अभिनीत ‘तांडव’ वेब सीरीज रिलीज हुई थी. सीरीज के कुछ सीन से लोगों की आपत्तियां लगातार दर्ज की जा रही थी. दावा किया जा रहा है कि जीशान आयूब ने सीरीज़ में हिन्दु देवी देवताओं का अपमान किया है. वहीं बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने इस वेब सीरीज को दलित विरोधी व हिंदुओं के विरुद्ध सांप्रदायिक घृणा से भरी हुई बताया.
इस सीरीज़ में सबसे ज्यादा जीशान आयूब की वीडियो शेयर कर ‘तांडव’ का विरोध किया जा रहा है. वीडियो में आयूब भगवान शिव बनकर एक्टिंग कर रहे हैं. वीडियो में जीशान कैंपस के छात्रों की आजादी को लेकर बात कर रहे हैं. वे कह रहे हैं कि इन छात्रों को देश में रहकर आजादी चाहिए देश से आजादी नहीं चाहिए. इस सीन को लेकर लोग सोशल मीडिया पर विरोध कर रहे हैं.
पॉलिटिकल ड्रामा की तर्ज पर बनी वेब सीरीज ‘तांडव’ में सैफ अली खान, डिम्पल कपाड़िया, डिनो मोरिया, तिग्मांशू धुलिया के साथ सुनील ग्रोवर और गौहर खान सहित कई एक्टर्स रोल प्ले कर रहे हैं. इस वेब सीरीज को ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम विडियो पर रिलीज किया गया है. बहरहाल सरकार ने सोमवार को Amezon prime से जवाब मांगा है.