कृषि कानून को लेकर दिल्ली के बॉर्डर्स पर किसानों का आंदोलन जारी है. इसके बाद अब यूपी के अमरोहा में किसानों ने एक नया ही आंदोलन छेड़ दिया है. ये है आंदोलन दूध आंदोलन. यहां करीब आधा दर्जन किसानों ने सरकार को दूध न बेचने का निर्णय लिया है. तभी से लेकर इलाके की दूछ डेरियां सुनसान हो गई हैं.
अमरोहा के रसूलपुर गांवों में किसानों ने डेरी पर दूध देना बंद कर दिया है. वहीं गांव में आने वाली दूध की गाड़ियों पर भी धावा बोला जा रहा है. एक दूध की गाड़ी पर 11 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया और किसानों की तरफ से ड्राइवर को बंधक बनाने व गाड़ी का टायर पंचर करने की धमकी दी जा रही है. वहीं शहजादपुर गांव में किसानों ने डेरी पर दूध देना बंद कर दिया है.
ये भी पढ़ें: शशि थरूर ने साझा किया मीम, पीएम की बढ़ती दाढ़ी की तुलना गिरती जीडीपी से की
किसानों का दावा है कि वह तमाम गांव से दूध व उससे जुड़ा सामान एकत्रित करके गाजीपुर सीमा पर भिजवाएंगे, जहां किसानों की ओर से आंदोलन किया जा रहा है. कृषि कानूनों के मद्देनजर अब हर जगह से किसान इस प्रकार का समर्थन कर रहे हैं. हरियाणा के जींद में भी इसका असर देखा गया. जींद, हिसार व फतेहेबाद इलाके में किसानों की ओर मिल्क प्लांट को दूध दिया जाता है, लेकिन अब कृषि कानून को लेकर यहां भी किसानों ने ऐसा कदम उठाने का फैसला लिया है.