दिल्ली : रविवार को प्रसारित हुए इंटरव्यू में ब्रिटिश शाही परिवार के युवराज प्रिंस चार्ल्स के छोटे पुत्र प्रिंस हैरी की अमेरिकी पत्नी मेगन मार्केल ने शाही परिवार पर गंभीर आरोप लगाए है कि शाही परिवार उनके पुत्र के रंग को लेकर चिंतित है. अफ्रीकी अमेरिकी मेगन मार्केल ने कहा कि उनके पति प्रिंस हैरी ने उन्हें आर्ची की त्वचा को लेकर अपने परिवार की चितांओं के बारे में बताया था.
इसके अलावा मार्केल ने शाही परिवार में उनके बच्चे को मिलने वाली उपाधि और पद को लेकर भी बातें होती थी. ओप्रा विनफ्री को दिए अपने इंटरव्यू में कहा, ‘उन दिनों में मैं गर्भवती थी. हम रह-रहकर यही बातें करते थे कि उसे कोई सुरक्षा नहीं दी जाएगी, उसे कोई उपाधि नहीं दी जाएगी.’
प्रिंस हैरी की पत्नी ने बताया कि उन्हें खामोश कराने की कोशिश की गई और शाही परिवार के लोग उनके खिलाफ लगे बेबुनियाद दावों से बचाने में भी नाकाम रहे और दूसरों को बचाने के लिए झूठ भी बोला गया.