दिल्ली: पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के साथ में चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गई है. इन अटकलों का कारण है आरजेडी और तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के बीच हुई मुलाकात. दरअसल आरजेडी के दो बड़े नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी और श्याम रजक ने सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी से कोलकाता में मुलाकात की.
इससे पहले अब्दुल बारी सिद्दकी और श्याम रजक ने रविवार को प्रशांत किशोर से भी भेंट की. हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि आरजेडी बंगाल में तृणमूल के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी या निर्दलीय के तौर अपने प्रत्याशी उतारेगी. दरअसल 2020 के बिहार चुनाव में आरजेडी एक बड़े विपक्ष के रूप में उभरी थी और तेजस्वी बड़े विपक्ष नेता के रूप में. इसलिए आरजेडी बंगाल में भी अपने पांव पसारना चाहती है.
सिद्दीकी और श्याम रजक अगले एक हफ्ते में बंगाल रिपोर्ट तेजस्वी को सौपेंगे, जिसके बाद यह तय होगा कि बंगाल में राष्ट्रीय जनता दल और तृणमूल कांग्रेस गछबंधन में चुनाव लड़ेगी या अकेले चुनाव लड़ेगी. साथ ही असम चुनाव पर चर्चा की जाएगी.
बंगाल में बीजेपी भी एक मजबूत दावेदार के रूप में नजर आ रही है और तृणमूल के कई बड़े नेता चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो चुके है.