दिल्ली: किसान आंदोलन के कवर कर रहे स्वतंत्र पत्रकार मनदीप पुनिया को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को म्यूनिसिपल मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया. इसके बाद उन्हें तिहाड़ जेल भेज दिया गया. उनके खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 186, 323 और 353 के तहत आरोप दर्ज किए गए हैं. पुनिया पर सिंघू पर दिल्ली पुलिस के एसएचओ से अभद्रता और पुलिस बैरिकेडिग से आगे जाने के आरोप लगाए गए. इससे पहले पुनिया के साथ दूसरे पत्रकार धर्मेंद्र सिंह को भी हिरासत में लिया गया था लेकिन धर्मेंद्र को छोड़ दिया गया जबकि पुनिया के खिलाफ आरोप दर्ज कर लिया. दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त ने इसकी पुष्टि की है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, धर्मेंद्र सिंह से एक अंडरटेकिंग ली गई है कि वो पुलिस के साथ भविष्य में अभद्रता नहीं करेंगे. पुलिस ने दोनों पत्रकारों को उस वक्त हिरासत में लिया था, जब दोनों सिंघू बॉर्डर पर किसानों प्रदर्शन पर कवरेज कर रहे थे. उस वक्त दोनों पत्रकार बंद सड़क और बैरिकेड की ओर आगे बढ़ रहे थे, फिर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था.
शुक्रवार से ही बॉर्डर पर तनाव की स्थिति बनी हुई. भारी मात्रा में सुरक्षा बलों की तैनाती के बावजूद प्रदर्शनस्थल पर किसानों पर पत्थर फेंके गए और उनके टेंट को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. किसानों पर पत्थर फेंकने वाले लोग खुद को स्थानीय निवासी बता रहे थे और किसानों को प्रदर्शन से हटाने के लिए विरोध कर रहे थे जबकि किसानों के कहना है कि वे भारतीय जनता पार्टी के समर्थक थे. किसानों पर पत्थर फेंकने वाली बात पुनिया ने भी अपनी गिरफ्तारी से पहले फेसबुक लाइव होकर बताई थी.