दिल्ली : देशभर में बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच ममता बनर्जी ने तेल की कीमतों में कटौती की है. पश्चिम बंगाल सरकार ने बड़ा ऐलान करते हुए आज रात मध्यरात्रि से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एक रूपये की कटौती कर दी है. दरअसल देश के अन्य राज्यों में ईंधन की कीमतें सैकड़ा पार कर गई है. विपक्ष दल और आम जनता तेल की कीमतों को लेकर सरकार पर निशाना साध रही है.
एएनआई के अनुसार वित्त मंत्री अमित मित्र ने रविवार को ईंधन की कीमतों में हुई कटौती की जानकारी दी है. रविवार को कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 91.78 रूपये थी, जबकि डीजल की कीमत 84.56 रूपये प्रति लीटर थी. ममता बनर्जी का यह फैसला इसलिए भी खास है क्योंकि बंगाल मेें चुनाव होने वाले है. उस लिहाज से ममता सरकार के इस फैसले को लोक लुभावन भी बताया जा रहा है. चुनाव में विपक्षी पार्टी भाजपा ने भी ममता सरकार की किसानों और सांप्रदायिक मुद्दों को लेकर काफी टिप्पणी की है.
ये भी पढ़े – पूनावाला ने कहा- भारत की वैक्सीन संबंधी जरूरतों को पहले पूरा करेंगे , अन्य देश फिलहाल धैर्य रखें
इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी तेल की कीमतों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार चुनावों से कुछ दिन पहले तेल की कीमतों में कमी करेगी ताकि जनता को खुश किया जा सके. सीएम ने कहा था कि वे हर दिन एलपीजी और डीजल की कीमतें बढ़ा रहे हैं. यह चिंता की बात है.