दिल्ली : पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सड़क पर उतर आई. ममता बनर्जी ने आज कोलकाता में ई-बाइक रैली निकाली है. कोलकाता मेयर फिरहाद हकीम के साथ ई-बाइक पर पीछे बैठीं ममता बनर्जी ने गले में महंगाई का पोस्टर लटकाया और हरीश चटर्जी से लेकर राज्य सचिवालय नबन्ना तक यह ई-बाइक रैली निकाली गई .
ये भी पढ़ें – टोलाबाज पर ममता का मोदी को जवाब , कहा- आप सबसे बड़े दंगाबाज है
नबन्ना पहुंचने पर ममता बनर्जी ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतोंं को लेकर ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार को खरी-खरी सुनाई. उन्होंने कहा, ‘नोटबंदी, पेट्रोल-डीजल और कोयले की बढ़ती कीमतों के कारण हमारा देश बैकफुट पर जा रहा है. इसके लिए सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को जिम्मेदार बताया. ‘ उन्होंने कहा कि वे सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम पर बने स्टेडियम का नाम बदल रहे हैं, यह बहुत दुख की बात है. ऐसा न हो कि वे किसी दिन देश का न बदल दें. ममता सरकार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुे कहा कि वे हर दिन रसोई गैस और डीजल की कीमतें बढ़ाते है केवल चुनाव आने पर कुछ दिनों के लिए कीमत कम की जाती है और फिर वापस कीमत बढ़ा दी जाती है.
आपको बता दें कि इस महीने में पेट्रोल के दाम 13 बार बढ़ चुके है, उससे यह 3.63 रूपये महंगा हो गया है . इस तरह 13 दिनों में डीजल की कीमत में 3.84 रूपये का इजाफा हो चुका है. हालांकि चार राज्यों ने लोगों को राहत देने के लिए वैट या अन्य टैक्स कम कर चुकी है लेकिन केंद्र सरकार ने अभी तक ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है. हाल ही में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पेट्रोल की दर में 1 रूपये की कटौती की थी .