दिल्ली (Delhi). पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के काफिले पर कुछ लोगों ने हमला बोला है. हमले के बाद ममता बनर्जी को जख्मी हालत में कार में बैठाया गया. ममता बनर्जी ने बताया कि चार से पांच लोगों ने उनपर हमला किया. हालांकि इसके अलावा उन्होंने कहा कि वो कुछ और बताने की हालत में नहीं हैं.
यह भी पढ़ें:
जानकारी के मुताबिक हमलावरों की संख्या चार से पांच थी. ममता बनर्जी को घायल होने के बाद कार की पिछली सीट पर बैठाया गया. बता दें कि बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से अपना नामांकन भर दिया है. नामांकन से पहले ममता बनर्जी ने नंदीग्राम के सबसे पुराने शिव मंदिर के दर्शन किए और भगवान शिव की पूजा-अर्चना की. मंदिर में जाने से पहले ममता बनर्जी ने पैदल मार्च भी किया, जिस दौरान कार्यकर्ताओं ने खेला होबे का नारा लगाया.