दिल्ली (Delhi). बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बीते दिनों हमला हुआ था. जिसके बाद उनका चुनाव प्रचार रूक गया था. वहीं शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अब ममता 15 मार्च से फिर से चुनाव प्रचार में जुटेंगी. उनका चुनावी रैलियों का शेड्यूल भी जारी हो गया है.
यह भी पढ़ें: बंगाल चुनाव पर केंद्र का ध्यान, मराठी बोलने वालों पर हो रहा अत्याचार- संजय राउत
बता दें कि 15 मार्च को ममता पुरुलिया में रैली करेंगे. इसके बाद 16 मार्च को बांकुरा में और 17 को झारग्राम में रैली करेंगी. मालूम हो कि बंगाल में चुनाव प्रचार के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों के ही स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की जा चुकी है. साथ ही भाजपा ने उम्मीदवारों के नाम पर भी विचार करना शुरू कर दिया है. जिसके लिए चुनाव समिति की बैठक जारी है. यह बैठक जेपी नड्डा के आवास पर हो रही है.