दिल्ली (Delhi). पश्चिम बंगाल में बीती रात सरकार के मंत्री जाकिर हुसैन पर हुए हमले को लेकर ममता बैनर्जी ने रेलवे पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने कहा है कि रेल मंत्रालय अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हट सकता. रेलवे स्टेशन पर होने वाले हमलों के लिए रेलवे ही जिम्मेदारी है.
गौरतलब है कि ममता ने इस घटना को राजनीतिक साजिश करार दिया है. उन्होंने कहा है कि मंत्री पर दूसरी पार्टी में शामिल होने का प्रेशर बनाया जा रहा था. उनका कहना है कि घटना के समय वहां मौजूद लोगों ने उन्हें बताया है कि यह धमाका रिमोट कंट्रोल से किया गया है. वहीं ममता ने मंत्री से अस्पताल में जाकर मुलाकात भी की है.
यह भी पढ़ें: किसान नेता की हत्या की साजिश रच रहा केसीएफ
ममता ने इस हमले की तुलना 1990 में पंजाब के मुख्यमंत्री रहे बेअंत सिंह के हत्याकांड से की है. बता दें कि देर रात पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद रेलवे स्टेशन पर बम विस्फोट हुआ. इस दौरान सरकार के मंत्री जाकिर हुसैन भी वहां मौजूद थे. इस हादसे में मंत्री के साथ कुछ अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे. इस मामले में अब सीआईडी की जांच शुरू हो गई है.