दिल्ली (Delhi). पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी और टीएमसी की तकरार लगातार सुर्खियां बटोर रही है. इस कड़ी में ममता ने एक बार फिर चुनाव प्रचार के दौरान केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए बंगाल को कोरोना वैक्सीन न देने की बात कही.
गौरतलब है कि आज ही प्रधानमंत्री सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना के बढ़ते कहर और वैक्सीन को लेकर बैठक कर रहे हैं. वहीं ममता इस बैठक में शामिल न होकर चुनाव प्रचार में केंद्र की ओर से बंगाल को कोरोना वैक्सीन न दिए जाने का आरोप लगाती हुई नजर आईं.
यह भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते कहर को लेकर PM आज करेंगे सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक
जानकारी के मुताबिक झारग्राम की चुनावी सभा के दौरान ममता ने केंद्र सरकार पर ये आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा, बीजेपी सबसे बड़ी धोखेबाज पार्टी है, जो देश को बर्बाद करने में लगी है. मैंने केंद्र सरकार से वैक्सीन भेजने को कहा, लेकिन वैक्सीन नहीं भेजी गई. कोरोना के मामले फिर बढ़ रहे हैं, वो हमें मुफ्त में वैक्सीन भी नहीं दे रहे हैं.