दिल्ली (Delhi): राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर अमेरिका से उनके अनादर की खबरें मिल रही हैं. कैलिफोर्निया स्थित एक पार्क में लगी महात्मा गांधी की मूर्ति को कुछ अज्ञात बदमाशों ने तोड़ दिया है. इस घटना पर अमेरिका में रह रहे भारतीय मूल के लोगों ने नाराजगी जताई है. साथ ही प्रशासन से इस मामले पर त्तकाल जांच शुरू करने की मांग की है.
जानकारी के अनुसार उत्तरी कैलिफोर्निया के डेविस सिटी के एक पार्क में महात्मा गांधी की छह फीट ऊंची और 294 किलोग्राम की कांसे की मूर्ति स्थापित है. जिसको कुछ अज्ञात बदमाशों ने बुरी तरह से तोड़ दिया है. मूर्ति के चेहरे का एक भाग तोड़ दिया गया है. साथ ही घुटनों पर भी प्रहार किया गया है. खबरों के अनुसार 27 जनवरी की सुबह तड़के एक पार्क कर्मचारी को महात्मा गांधी की टूटी हुई प्रतिमा मिली. डेविस सिटी काउंसिलर लुकास फ्रेरिच ने कहा कि फिलहाल, प्रतिमा को हटाया जा रहा है और इसे तब तक सुरक्षित स्थान पर रखा जाएगा, जब तक इसका मूल्यांकन नहीं किया जाता. साथ ही इसकी जांच जरी है कि यह हरकत किसने और क्यों की.
बता दें कि महात्मा गांधी की इस मूर्ति को भारत सरकार ने डेविस शहर को दिया था. आज से 4 साल पहले इसे डेविस शहर के सेंट्रल पार्क में स्थापित किया गया था. उस दौरान इलाके में महात्मा गांधी विरोधी और भारत विरोधी संगठनों के प्रदर्शन चल रहे थे. इस मूर्ती को डेविस में रह रहे भारतीय लोग एक सांस्कृतिक आइकन के रूप में देखते हैं.