दिल्ली : देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे है. कोरोना के सबसे ज्यादा मामले इस बार भी महाराष्ट्र में ही देखने को मिल रहे है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उद्धव सरकार ने बड़ा फैसला किया है. सरकार ने नागपुर शहर में 15 से 21 मार्च तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. महाराष्ट्र में शुरूआत से ही कोरोना के मामले अधिक रहे हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 13 हजार 659 नए मामले सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें – चीन ने अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए लॉन्च किया वायरस पासपोर्ट, ऐसा करने वाला पहला देश बना
नागपुर में पिछले दिनों कोरोना के एक हजार 513 नए मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार, महाराष्ट्र में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 22 लाख 52 हजार 57 हो गई. राज्य में अभी भी 99 हजार 8 एक्टिव केस है जबकि कुल 52 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.