दिल्ली (Delhi). महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि उनकी सरकार विदेशी हस्तियों के ट्वीट के खिलाफ भारतीय सेलेब्रिटीज के ट्वीट की जांच करेगी. उन्होंने कहा, ‘ऐसा सामने आया है कि कुछ सेलेब्रिटीज़ की ओर से एक ही पोस्ट एक ही वक्त पर आए हैं. ऐसे में इसकी जांच होगी कि ऐसा क्यों हुआ है.’
जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश सरकार से रेहाना और ग्रेटा थनबर्ग समेत अन्य विदेशी हस्तिओं के ट्वीट पर भारतीय सेलेब्रिटीज की प्रतिक्रियाओं की जांच के लिए आग्रह किया है. कांग्रेस नेताओं ने संकेत किए हैं कि यह सभी ट्वीट भाजपा के दबाव में आकर किए गए हैं. उनका कहना है कि, क्या भारतीय सेलेब्रिटीज़ ने बीजेपी के दबाव में आकर, मोदी सरकार के प्रति समर्थन दिखाने के लिए सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं पोस्ट की थीं. सोमवार को कांग्रेस के नेताओं ने इसे लेकर देशमुख के साथ एक ऑनलाइन मीटिंग भी की थी. अब महाराष्ट्र का खुफिया विभाग सितारों के इन ट्वीट्स की जांच करेगा.
यह भी पढ़ें: 26 जनवरी हिंसा: अब किसान नेता भी जांच में शामिल होने के लिए तैयार
बता दें कि पिछले दिनों किसान आदोंलन के समर्थन में रेहाना और ग्रेटा थनबर्ग समेत कई विदेशी हस्तियों ने ट्वीट किया था. जिसके बाद इसके खिलाफ अजय देवगन, अक्षय कुमार, लता मंगेश्कर, सचिन तेंदुलकर समेत कई भारतीय सेलेब्रिटीज ने एक साथ ट्वीट किया था. इन सेलेब्रिटीज ने विदेशी हस्तियों के भारतीय मुद्दों में दखल करने का विरोध किया था. इन सभी सेलेब्रिटीज ने #Indiaagainstpropoganda हैशटैग के साथ ट्वीट किया था.