रसोई गैस एलपीजी सिलेंडर ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। अब रसोई गैस की सब्सिडी पाने वालों के खाते में गैस सब्सिडी आने लगी है। हालांकि, पहले भी लोगों को सब्सिडी मिल रही थी लेकिन कई लोग सब्सिडी नहीं मिलने की शिकायत कर रहे थे। ऐसी शिकायत करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है कि सब्सिडी मिल रही है।
एलपीजी गैस उपभोक्ताओं को 79.26 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी के रूप में मिल रहे हैं। कई लोगों को कन्फ्यूजन था कि उन्हें कितने पैसे सब्सिडी में मिलते हैं। सब्सिडी में लोगों को 79.26 रुपये मिल रहे हैं जबकि कुछ को 158.52 रुपये या 237.78 रुपये मिलती है। लेकिन आप इस तरीके से जान सकते हैं कि आपके खाते में सब्सिडी के कितने पैसे आए।