दिल्ली (Delhi). उत्तर प्रदेश में सरकार अपना आखिरी और पहला पेपरलेस बजट आज पेश कर रही है. विधान सभा में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश कर रहे हैं. इस बार का यूपी का बजट 5.50 लाख करोड़ का है. जो कि अब तक का सबसे बड़ा बजट है.
जानकारी के मुताबिक अभी तक इस बजट में किसानों के लिए मुफ्त पानी, सस्ता लोन, कोरोना वैक्सीन के लिए राशि, प्रदेश में एक्सप्रेस-वे और मेट्रो के जाल बिछाने का ऐलान किया गया है. बजट में कोरोना टीकाकरण के लिये 50 करोड़ रुपये की धनराशि का प्रस्ताव किया है. सदन में लैपटॉप से बजट पढ़ते हुये खन्ना ने कहा कि सरकार का लक्ष्य उत्तर प्रदेश को ”आत्म निर्भर” बनाना तथा सर्वांगीण विकास करना है.
यह भी पढ़ें: पुड्डुचेरी में कांग्रेस ने खोई अपनी सरकार, मुख्यमंत्री ने दिया इस्तीफा