दिल्ली (Delhi). चारा घोटाले को लेकर सजा भुगत रहे पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की जेल चार हफ्ते और बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही लालू यादव फोन कॉल प्रकरण की जांच में अफसरों की लापरवाही सामने आई है, जिन पर कार्रवाई की सिफारिश की गई है.
जानकारी के अनुसार लालू प्रसाद यादव का दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा है. इसके लिए उन्हें चार हफ्ते का समय दिया गया है. इस वजह से उनकी सजा को चार हफ्ते और बढ़ा दिया गया है. जेल सुपरिटेंडेंट हामिद अख्तर ने बताया कि लालू यादव को एक महीने के लिए आईजी जेल ने इलाज के लिए दिल्ली एम्स भेज था, लेकिन एम्स के डॉक्टरों की टीम ने लालू के इलाज के लिए 3 से 4 हफ्ते का और समय मांगा. जिसे जेल आईजी ने स्वीकार कर लिया और उनको 4 हफ्ते का और समय देते हुए उनकी सजा की अवधि बढ़ा दी.
लालू फोन कॉल प्रकरण में पुलिसकर्मियों के खिलाफ होगी कार्रवाई:
लालू यादव पर उनके मोबाइल फोन पर हुई बातचीत को लेकर चल रही जांच में भी पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आई है. जिसके चलते अब पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार लालू यादव के फोन प्रकरण को लेकर जेल आईजी के साथ-साथ जिला प्रशासन ने भी जांच बैठाई थी. जिसके बाद जेल प्रशासन ने अपनी रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंप दी है.
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल जाएंगे किसान नेता राकेश टिकैत, महापंचायत को करेंगे संबोधित
बता दें कि इस रिपोर्ट में कहा गया है कि लालू की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की लापरवाही से ही मोबाइल लालू तक पहुंचा है. जांच रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कैली बंगले में लालू यादव की सुरक्षा में तैनात रांची पुलिस के जवानों की ओर से ठीक ढंग से तलाशी नहीं किए जाने के कारण ही मोबाइल नौकरों या अन्य सेवादारों के माध्यम से संबवत: लालू तक मोबाइल पहुंच सकता है. जिससे लालू यादव ने बात की होगी.