दिल्ली (Delhi). झारखंड हाईकोर्ट ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका खारिज कर दी है. इससे पूर्व चारा घोटाले को लेकर 12 फरवरी को कोर्ट ने सुनवाई 19 फरवरी के टाल दी थी. वहीं आज सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है.
जानकारी के मुताबिक लालू यादव फिलहाल दिल्ली स्थित AIIMS में अपना इलाज करा रहे हैं. जिसके चलते 5 फरवरी को झारखंड हाईकोर्ट ने उनकी मेडिकल रिपोर्ट पेश न किए जाने पर नाराजगी जाहिर की थी. अदालत ने RIMS के निदेशक को इस मामले में नोटिस जारी करते हुए कारण बताने को कहा था. उन्होंने नोटिस में पूछा था कि आखिर किस आधार पर RJD प्रमुख को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) स्थानांतरित किया गया.
यह भी पढ़ें: दिशा रवि केस में आज हुई सुनवाई, कोर्ट ने दी चेतावनी
बता दें कि लालू प्रसाद यादव दिसंबर 2017 से चारा घोटाले को लेकर जेल की सजा काट रहे हैं. उन्हें 2018 में भ्रष्टाचार-रोधी एक्ट के तहत 7 वर्षों की सजा सुनाई गई थी. लेकिन सजा सुनाए जाने के कुछ समय बाद ही उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया था. जिसके चलते उन्हें रांची स्थित RIMS में भर्ती कराया गया था. हाल ही में उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें दिल्ली लाया गया. लालू यादव फिलहाल दिल्ली स्थित AIIMS में अपना इलाज करा रहे हैं.