दिल्ली: देश में पेट्रोल और डीजल के दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं. बढ़ते दामों को देखते हुए सोशल मीडिया पर व्यंग से भरे मीम्स और चुटकुले शेयर किये जा रहे हैं. इन सब के बीच कुमार विश्वास ने भी पेट्रोल के दामों को लेकर एक ट्वीट किया है, जो काफी तेज़ी से वायरस हो रहा है. उन्होंने उस ट्वीट में लिखा है “प्रिय पेट्रोल! दो दिन की सड़क-यात्रा के दौरान तुम्हारी राष्ट्रीय प्रगति का पता चला ! योग्य अभिभावक हों तो तुम जैसे बालक एक्ट ऑफ गॉड हो ही जाते हैं! तुम्हारी बेशर्म बढ़ोतरी को न्यायसंगत ठहराते अपने मीडिया फूफाओं का योगदान कभी न भूलना बेटा. तुम्हारा- (ख़ामोश व बेबस नागरिक).
यहाँ भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने फ्यूचर-रिलायंस इंडस्ट्रीज सौदे के रेग्युलेटरी अप्रूवल पर रोक लगाई
इस ट्वीट से पहले भी कुमार विश्वास ने काफी ट्वीट करके सरकार को घेर चुके हैं. उन्होंने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का एक वीडियो शेयर किया था, उसमे उन्होंने कहा था कि पेट्रोल के दाम हमारे हाथों में नहीं हैं.ऑयल कंपनियां तय करती हैं. इस पर कुमार विश्वास ने लिखा था कि ईश्वरीय कृपा बोले तो एक्ट ऑफ गॉड. बता दें की सोशल मीडिया पर पेट्रोल के बढ़ते दामों का असर दिख रहा है, इसके विरोध में बहुत सरे मीम्स बने जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि पेट्रोल इतना-इतना सा परफ्यूम की बोतलों में मिलेगा. कोई कह रहा है कि कार को उल्टा कर उस पर पौधे उगा दें क्योंकि अब इतना महंगा पेट्रोल खरीदकर कार कौन चलाएगा.
दो दिन की राहत मिलने के बाद फिर से डीजल की कीमत में 35 से 38 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई है. पेट्रोल की कीमत 34 से 35 पैसे तक बढ़ी है. दिल्ली मुंबई, चेन्नई, कोलकाता जैसे महानगरों में पेट्रोल की कीमतें 90 रुपये के ऊपर पहुंच गई हैं.