दिल्ली (Delhi). गणतंत्र दिवस के दिन राजधानी में हुई हिंसा को लेकर सियासत तेज होती जा रही है. इस मामले पर पक्ष और विपक्ष की ओर से लगातार बयानबाजी का सिलसिला जारी है. इस कड़ी में खेमचंद चंद शर्मा का नाम भी तेजी से चर्चा में आ रहा है. जिन्होंने पिछले दिनों हुई हिंसा को लेकर ट्वीट करते हुए किसान नेता योगेंद्र यादव और राकेश टिकैत के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
गौरतलब है कि बीजेपी नेता खेमचंद शर्मा की ओर से लगातार दिल्ली हिंसा को लेकर ट्वीट्स किए जा रहे हैं. जिनमें वे हिंसा के लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराते हुए नजर आए हैं. साथ ही अपने आखिरी ट्वीट में उन्होंने योगेंद्र यादव और राकेश टिकैत के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग रखी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, मैं योगेंद्र यादव और #टिकैत के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा हूं. क्या आप इसे सर्मथन देते हैं?
जर्नलिस्ट राजदीप सरदेसाई को भी लिया घेरे में:
इसके अलावा उन्होंने जर्नलिस्ट राजदीप सरदेसाई को भी घेरे में लिया है. उन्होंने राजदीप सरदेसई के नाम से भी कई ट्वीट्स किए हैं. उन्होंने राजदीप के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, शर्म आनी चाहिए तुम्हे राजदीप. तुम खालिस्तानियों और दंगाइओं के प्रवक्ता लगते हो. उन्होंने मृत किसान के पास बैठे व्यक्ति की फोटो का स्क्रीनशॉट डालते हुए लिखा, मृत किसान के पास बैठे व्यक्ति के ब्रेस्लेट को देखो क्या लिखा है(फोटे नीचे देखें). मैं पीआईबी_इंडिया से निवेदन करता हूं कि तुम्हारा पीआईबी कार्ड निरस्त करें.
इसके अलावा उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए राकेश टिकैत, योगेंद्र यादव और राजदीप सरदेसाई तीनों को घेरा. उन्होंने लिखा, Rakesh #Tikait : दीप सिंधू बीजेपी का हिस्सा नहीं बल्कि 3 से 4 महीने से तुम्हारे षड़यन्त्र का हिस्सा है. तुम, योगेंद्र यादव और मीडिया में बैठे राजदीप जैसे राष्ट्रद्रोही हमारे राष्ट्रीय इमारतों और पुलिस फोर्स की अपमान के लिए जिम्मेदार हैं.