दिल्ली : केरल की राजनीति में हाल ही में कदम रखने वाले मेट्रो मैन ई. श्रीधरन अब 2021 में केरल में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. गुरूवार केरल भाजपा के प्रमुख के सुरेंद्रन ने यह जानकारी पार्टी की तरफ से दी. केरल में विधानसभा चुनावों की तारीख से पहले श्रीधरन ने भाजपा का हाथ थमा था और अब उन्हें इस चुनाव में मुख्यमंत्री पद का दावेदार भी बना दिया गया है. भाजपा में ई. श्रीधरन का शामिल होना एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है क्योंकि नौकरशाह के रूप में उनकी छवि बेदाग रही है.
ये भी पढ़ें – रितिक रोशन को समन भेजने पर कंगना ने किया ट्विट, यूजर्स ने किया ट्रोल
हालांकि ई. श्रीधरन ने केरल की राजनीति में आते ही वहां होने वाले लव जिहाद के बारे में भी दो टूक बात कही थी. उन्होंने कहा था, ‘ हां मैंने देखा है कि केरल में शादी के लिए कैसे हिंदु लड़कियों को बरगलाया जाता है. न केवल हिंदु बल्कि मुस्लिम, ईसाई लड़कियों को भी शादी में धोखा दिया जाता है और मैं इसका कड़ा विरोध करूंगा.
मेट्रो मैन के नाम से मशहूर ई श्रीधरन का दिल्ली मेट्रो के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. उन्हें अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए पद्म भूषण और विभूषण भी मिल चुका है.