दिल्ली : तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर किसान लगभग तीन महीने से दिल्ली की सीमाओं पर बैठे है. हालांकि किसानों ने अपने आंदोलन को राजनीति से दूर रखने के लिए किसी भी राजनेता को अपने मंच से बोलने का मौका नहीं दिया . इसके साथ ही गाजीपुर, शाहजहांपुर और सिंघु बॉर्डर पर भी किसान लगातार धरना प्रदर्शन कर केंद्र सरकार पर तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का दबाव बना रहे हैं.
ये भी पढ़े – देश में फिर बढ़े कोरोना मामले, मुंबई में कई इमारतों के किया गया सील
इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को किसान नेताओं से लंच पर चर्चा करेंगे. यह चर्चा तीनों कृषि बिलों से संबंधित खामियों पर होगी. जानकारी के अनुसार सीएम किसान संगठनों के बड़े नेताओं को दिल्ली विधानसभा में लंच देंगे. इसमें सभी बड़े किसान नेता और आम आदमी पार्टी के नेता भी शिरकत करेंगे.साथ ही अरविंद केजरीवाल खुलकर किसानों का संर्थन भी कर रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल के समर्थन को इस तरह से भी देखा जा रहा है कि पंजाब नतीजों को ध्यान में रखकर आम आदमी पार्टी पंजाब विधानसभा चुनाव में अच्छे प्रदर्शन के लिए किसानों को खुश करना चाहती है कि क्योंकि पंजाब निकाय चुनावों में आप का परिणाम उतना उत्साहजनक नहीं रहा था.