दिल्ली: (Delhi) वेब सीरीज़ तांडव को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. तांडव सीरीज पर नई नई मामले सामने आ रहे हैं. अब करणी सेना ने अजीबोगरीब एलान कर दिया है. करणी सेना की तरफ से एलान किया गया कि ‘तांडव’ वेब सीरीज में जिन कलाकारों ने अपमान किया है, उनकी जुबान काटकर लाने वाले को 1 करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा.
मीडिया से बातचीत में महाराष्ट्र करणी सेना के अध्यक्ष अजय सिंग सेंगर ने कहा कि तांडव वेब सीरीज में जिन कलाकारों और लोगों ने हिंदू देवी देवताओँ का अपमान किया है, उनकी जो जुबान काटकर लाएगा उसे महाराष्ट्र करणी सेना 1 करोड़ रुपये का पुरस्कार देगी. जबकि तांडव वेब सीरीज से जुड़े निर्माताओं ने इस केस में माफी मांगी है, लेकिन अजय सिंह सेंगर को उनकी माफी स्वीकार नहीं है. अजय सिंह सेंगर का कहना है कि तांडव वेब सीरीज़ से जुड़े निर्माता बेशक माफी मांग ली हो, लेकिन हम उसे स्वीकर नहीं करेंगे.
बता दें, तांडव वेब सीरीज को लेकर लोगों की तरफ से काफी विरोध किया जा रहा है. तांडव सीरीज पर देश में जमकर बवाल देखा जा रहा है. इस वेब सीरीज में हिंदू देवी-देवताओँ का अपमान करने व जातिगत कमेंट करने का आरोप है. ‘तांडव’ वेब सीरीज़ के खिलाफ यूपी की राजधानी लखनऊ में हजरतगंज थाने में FIR दर्ज कराई गई है.