दिल्ली : एक बार फिर कंगना रनौत और रितिक रोशन के ईमेल्स वाला मामला चर्चा में है. दरअसल मुबंई पुलिस की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट ने कंगना रनौत से जुड़े ईमेल्स मामले में रितिक रोशन को पूछताछ और बयान दर्ज करने के लिए समन भेजा है.
आज रितिक को इस मामले क्राइम ब्रांच की टीम के सामने पेश हुए और अपना पक्ष रखा. इस केस में कंगना और रितिक दोनों ने कथित तौर पर एक-दूसरे को ईमेल्स भेजे थे.अब कंगना ने रितिक पर निशाना साधते हुए एक ट्विट किया है.
कंगना ने ट्विट किया, ‘दुनिया कहां से कहां पहुंच गई, लेकिन मेरा नासमझ एक्स अभी भी वहीं है, उसी मोड़ पर जहां ये वक्त दोबारा लौट के नहीं जानेवाला.’ इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने भी उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया . एक यूजर ने लिखा- हम फिर भी आपको अटेंशन नहीं देंगे मैम. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा – क्या आपके फॉलोअर्स नहीं बढ़ रहे है? एक दूसरे यूजर ने लिखा – वो क्या है ना कि कीचड़ पर नाचना नहीं चाहिए, शायद रितिक सही है.
ये भी पढ़ें – सोनम कपूर ने पूछा, इंडिया में कब लगेगी वैक्सीन , यूजर्स ने किया ट्रोल
रितिक को यह समन 2016 से जुड़े केस के मामले में भेजा गया था. उस केस में रितिक रोशन ने ही शिकायत की थी .आईपीसी के सेक्शन 419 और आई एक्ट के सेक्शन 66 सी और 66 डी के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.दरअसल कंगना रनौत ने रितिक पर आरोप लगाया था कि वह उनके साथ रिलेशनशिप में थे और उन्होंने शादी करने से इनकार कर दिया था. इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को कई कानूनी नोटिस भी भेजा था. इसलिए इस केस में कंगना का सटेटमेंट भी लिया जा सकता है.