दिल्ली: ट्विटर पर हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखने वाली कंगना रनौत ने दिल्ली में बजरंग दल के कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की हत्या पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ट्वीट किया है. कंगना रिंकू की हत्या मामले को लेकर लागतार ट्वीट कर रही हैं.
कंगना ने ट्वीट में लिखा, ‘डियर अरविंद केजरीवाल जी, मुझे आशा है कि आप रिंकू शर्मा के परिवार से मिलेंगे और उन्हें हिम्मत देंगे, आप एक पॉलिटिशियन हैं, मुझे आशा है कि आप स्टेट्समैन भी बनें. कंगना ने रिंकू शर्मा हत्याकांड पर पहले भी कई ट्वीट्स किए है. उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा था, रिंकू शर्मा के पिता के दर्द को महसूस करें और अपने बच्चों या परिवार के सदस्यों के बारे में सोचें. किसी दिन कोई और हिंदू जय श्री राम कहने पर सामूहिक रूप से मार दिया जाएगा .
दरअसल बुधवार देर रात को दिल्ली के मंगोलपुरी में रहने वाले रिंकू शर्मा की कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी. रिंकू एक प्राइवेट अस्पताल में लैब टेक्नीशियन का काम करता था और बताया जा रहा है कि रिंकू बीजेपी युवा मोर्चा और बजरंग दल का सदस्य भी था.
हत्या पर सियासत भी गरमाई –
दिल्ली पुलिस के अनुसार दो गुटों की आपसी रंजिश में रिंकू की हत्या की गई है लेकिन रिंकू के परिजनों ने कहा कि रिंकू को बीजेपी के कार्यकर्ता और जय श्री राम का नारा लगाने के कारण मारा दिया गया. अब इस झगड़े ने सांप्रदायिक और सियासी रंग भी ले लिया है. पक्ष-विपक्ष के बीच जुबानी जंग सभी तेज हो चुकी है.
बीजेपी की ओर से सांसद हंसराज हंस ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की. दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने भी मुलाकात की. आदेश गुप्ता ने कहा- “दिल्ली की जनता आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से यह पूछना चाहती है कि वह रिंकू शर्मा की हत्या के बाद मौन क्यों है? इसके साथ ही, बीजेपी ने परिवार को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान भी किया है. इसी बीच मंगोलपुरी में आरोपियों के रिश्तेदारों के घर में तोड़फोड़ की गई. जिसके बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है.