दिल्ली : हाल ही में कंगना रनौत को उनकी फिल्म पंगा के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला है. चारों तरफ उनके नाम की चर्चा हो रही है. इस बीच बॉलीवुड के फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने भी ट्वीटर पर कंगना की तारीफ की है, चारों तरफ से अपनी तारीफ सुनकर कंगना भी बहुत खुश है, साथ ही विवेक रंजन की पोस्ट पढ़कर कंगना ने भावुक होकर उन्हें बताया कि कैसे वो एक अनचाही बच्ची से होने लेकर अपने आपको इस मुकाम तक लेकर आई है.
ये भी पढ़ें – पाकिस्तान पीएम इमरान खान ने हिंदू समुदाय के लोगों को होली की दी शुभकामनाएं
विवेक रंजन ने कंगना के एक ट्वीट पर रीट्वीट करते हुए उनकी खूब तारीफ की है. इसी बात पर कंगना ने भी ट्वीट किया और कहा कि मैं एक अनचाही बच्ची थी, आज मैं बेस्ट और पैशनेट फिल्ममेकर्स, कलाकारों और टेक्नीशियन्स के साथ काम करती हूं, मुझे पैसों से ज्यादा अपने काम से प्यार करती हूं. यही वजह है कि अब दुनिया के बेस्ट लोग मेरी तरफ देखते हैं और कहते हैं कि सिर्फ तुम ही ये कर सकती हो. मैं ये जानती थी कि मैं अनचाही बच्ची हूं लेकिन फिर भी दुनिया में मेरी जरूरत थी, बहुत जरूरत थी.