वाशिंगटन (Washington). अमेरिका में आज राष्ट्रपति पद के लिए जो बाइडन शपथ लेंगे. यह कार्यक्रम स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजे और भारतीय समयानुसार रात को 10:30 बजे होगा. डेमोक्रेट जोसेफ आर बाइडेन जूनियर यानी जो बाइडन 35 शब्दों में अपनी शपथ खत्म करेंगे. इस बार अमेरिका के राष्ट्रपति के लिए स्पीच भारतीय-अमेरिकी विनय रेड्डी ने लिखी है. 2013-17 में जब बाइडन अमेरिका के उप राष्ट्रपति थे, उस दौरान भी रेड्डी ही उनके भाषण लिखा करते थे. रेड्डी मूलत: भारत के तेलंगाना प्रांत के हैं. कोरोना वायरस के चलते इस बार राष्ट्रपति शपथ ग्रहण समारोह भव्यता से नहीं हो सकेगा. जिसके चलते सिर्फ 1200 लोग ही इस समारोह में हिस्सा ले सकेंगे. साथ ही कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी सदस्यों के लिए सख्त हेल्थ प्रोटोकॉल बनाया गया है.
बता दें कि चीफ जस्टिस जॉन जी रॉबर्ट जूनियर जो बाइडन को राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाएंगे. यह कार्यक्रम कैपिटल हिल्स के वेस्ट फ्रंट पर आयोजित किया जाएगा. शपथ ग्रहण करने के बाद बाइडन ‘इनॉगरल स्पीच’ देंगे. इस दौरान समारोह में लेडी गागा नेशनल एंथम गाएंगी. इसके अलावा इवेंट में जेनिफर लोपेज की भी म्यूजिकल परफॉर्मेंस होगी. जिसके बाद जो बाइडन और वाइस प्रसिडेंट कमला हैरिस ‘प्रेसिडेंट एस्कॉर्ट’ में व्हाइट हाउस की ओर जाएंगे.
वहीं 7 जनवरी को इलेक्टोरल वोट की काउंटिंग के दौरान कैपिटल हिल्स के अंदर और बाहर हुई हिंसा के चलते इस बार शपथ ग्रहण समारोह कड़ी सुरक्षा के बीच होगा. सुरक्षा को लेकर इस बार खास तैयारियां की गईं हैं. जिसमें इस बार 20,000 सैनिकों की तैनाती की गई है. सैनिकों की तैनाती को सीक्रेट सर्विस ने ‘ज़ीरो फेल मिशन’ नाम दिया गया है. इसके अलावा कैपिटल हिल में को 7 फीट ऊंची फेंसिंग से घेर दिया गया है.