5 लाख भारतियों को मिल सकेगी नागरिकता…
दिल्ली (Delhi). अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपना कार्यभार संभाल लिया है. बाइडन ने राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप के कार्यकाल में लिए गए कई बड़े फैसलों को पलट दिया है. यहां गौर करने वाली बात यह है कि बाइडन की ओर से लिए फैसलों में 5 लाख भारतियों का भी फायदा हो रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने 1.1 करोड़ प्रवासियों को राहत देते हुए अमेरिकी कांग्रेस से अनुरोध किया है कि ऐसे प्रवासी जिनके पास कोई दस्तावेज़ नहीं हैं, उनको नागरिकता देने के लिए कानून बनाए. ऐसे में इन 1.1 करोड़ लोगों में 5 लाख भारतियों को भी नागरिकता मिल सकेगी.
अमेरिका में मास्क किया अनिवार्य
बाइडन ने कोरोना से संबंधित दस्तावेज़ों पर साइन करते हुए आदेश दिया कि हर व्यक्ति को मास्क पहनना जरूरी होगा. इसके साथ ही अगर आप सरकारी बिलडिंग में हैं या हेल्थ वर्कर हैं तो सोशल डिस्टेंसिंग भी करनी होगी. वहीं ट्रंप ने मास्क को लेकर कोई सख्ती नहीं की थी.
मुस्लिम देशों की यात्रा से हटाया बैन