दिल्ली: अमेरिका में जो बाइडन प्रशासन ने अमेरिकी नागरिकता पाने के योग्य लोगों के लिए पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प के फैसले को बदलते हुए, 2008 की नीति को अपनाने की घोषणा की है. बाइडेन के इस फैसले से सभी योग्य लोगों के लिए नागरिकता पाने का मार्ग और ज्यादा आसान हो जाएगा. अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवा ने सोमवार को कहा कि वह 2008 की नीति की ओर जा रहा है.
बता दें की पूर्ववर्ती डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने स्वभाविक तरीके से अमेरिकी नागरिकता पाने के योग्य लोगों के लिए नागरिकता परीक्षा में बदलाव करने का फैसला किया था. इस बदलाव में पश्नों की संख्या 100 से बढ़कर 128 करदी गयी थी, और बहुवैकल्पिक सवालों में राजनीतिक और वैचारिक रूझानों को चुनने का फैसला किया गया था.
यहां भी पढ़ें: Netflix में आया नया फीचर, जानें
इस निति को बदलने का ऐलान करते हुए यूएससीआईएस का कहना है, कि एजेंसी का मानना है कि एक दिसंबर, 2020 को या उससे पहले आवेदन करने वालों के लिए संशोधित नागरिकता परीक्षा अनजाने में संभावित अवरोधक हो सकती है. उनके बयान में कहा गया है कि यह फैसला हमारे कानूनी आव्रजन तंत्र में फिर से भरोसा बहाल करने के लिए शासकीय आदेश के ढांचे के अनुरूप है, इस फैसले से सभी योग्य लोगों के लिए परीक्षा को आसान बनाने का प्रावधान है.आपको बता दें कि स्वाभाविक तौर पर अमेरिकी नागरिकता पाने के योग्य लोगों को परीक्षा देनी होती है, जिसमे पास होने के लिए लोगों को मेरिका के इतिहास, सिद्धांतों और सरकार के गठन सबंधी जानकारी होनी जरूरी है.