दिल्ली: (Delhi) दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की शादी इन दिनों चर्चा में है. बुमराह की शादी की खबरें काफी वायरल हो रही हैं. फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं कि उनकी दुल्हनियां कौन बनेगी. लोगों ने अनुमान लगाने शुरु कर दिए. क्रिकेटर के अफेयर्स व फीमेल फ्रेंड की लिस्ट चेक करनी शुरु कर दी. और तो और साउथ की अभिनेत्री को परिवार तक को सफाई देने की जरुरत पड़ गई.
नई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि बुमराह स्पोर्टस एंकर संजना गणेशन के साथ 14-15 मार्च को गोवा में सात फेरे लेंगे. फिलहाल इस बारे में दोनों की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई और न ही इंकार किया गया है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक कोविड के चलते सिर्फ करीबी दोस्त व चुनिंदा रिश्तेदार ही इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. हालांकि दोनों के रिस्ते की बात कभी सामने आई ही नहीं और न ही उन्हें कहीं साथ में देखा गया.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी का बड़ा बयान, कहा- BJP में बैकबेंचर बन कर रह गए हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया
बता दें, संजना गेशन एक क्रिकेट एंकर व प्रेजेंटर हैं. वह कई टूर्नामेंट का हिस्सा रही हैं. वह IPL के साथ स्टार स्पोर्टस में भी काम कर चुकी हैं. वह आईसीसी वर्लड कप 2019 से लेकर इंडियन प्रीमियर लीग तक होस्ट कर चुकी हैं. इसके अलावा वह कोलकाता नाइट राइडर्स की एंकर भी रहीं. उन्होंने 2013 में फेमिना गॉर्जियस का खिताब जीता. इससे पहले खपबर थी कि बुमराह साउथ की एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन से शादी करने वाले हैं, लेकिन उनके परिवार ने सामने आकर इन खबरों को अफवाह बताया.